इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में एक हाईकोर्ट एडवोकेट के घर के चोरी वारदात सामने आई है. बदमाश एडवोकेट के घर में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई . पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है.
- ए़डवोकेट के घर चोरी
वारदात इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले हाईकोर्ट के एडवोकेट शुभम शर्मा के घर की है. बदमाश ने मोबाइल से खेल रही भतीजी के हाथ से फोन छीना और फरार हो गया. फिलहाल घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाश काफी देर तक घर के बाहर ही खड़ा रहा और उसके बाद जैसे ही उसे मौका मिला. घर के अंदर घुसा और कुछ ही सेकेंड में मोबाइल लेकर फरार हो गया.