इंदौर। छेड़छाड़ का आरोपी और मॉब लीचिंग का शिकार हुआ चूड़ी वाला तस्लीम जेल से रिहा (Chudi Wala Taslim in Indore Released From Jail) हो चुका है. करीब 107 दिन जेल में बिताने के बाद उसे इंदौर हाई कोर्ट से जमानत मिली. तस्लीम के साथ हुई मारपीट का वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बना था. वहीं पुलिस ने नकली आधार कार्ड बनाकर रखने और नाबालिग बच्ची की शिकायत पर तस्लीम के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज (Case Registered Against Taslim Under POSCO Act) कर जेल भेज दिया था. जेल से रिहा होने के बाद तस्लीम ने इटीवी भारत के संवाददाता से चर्चा की. तस्लीम ने कहा कि उसे आज भी भारत के संविधान पर है.
टाइपराइटर की वजह से बने दो आधार कार्ड
तस्लीम का कहना है कि उसके साथ जिस तरह की घटना हुई उस घटना का उसे भी दुख है. मैं राज्य शासन से यहीं मांग करता हूं कि मुझे न्याय मिले. मैं सालों से इंदौर में व्यापार करने के लिए आ रहा हूं. मेरे पिता और दादा भी यहीं काम करते थे. जो इल्जाम मुझ पर लगाए है वह गलत है. मैं उस लड़की को जानता भी नहीं हूं. घटना के वक्त कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे पैसे भी छिन लिए. मेरे साथ मारपीट भी की.
चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई