इंदौर। नगर निगम के द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब सामाजिक संस्थाओं के साथ राजनीतिक दल के विधायक भी जुड़ते जा रहे हैं. इंदौर में अलग-अलग विधानसभा के विधायकों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया है.
'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान में जुटे विधायक, जनता को कर रहे जागरूक - india fight corona
इंदौर में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाना है. जनप्रतिनिधि भी जन-जागरण के काम में जुटें है. आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ भी इस अभियान से जुड़ीं और इंदौर में लोगों को मास्क वितरित किए.
इंदौर में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाना है. इस अभियान में आम जनता को कोरोना के प्रति तो जागरुक किया जा रहा ही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों तक मास्क भी पहुंचाए जा रहे हैं. अब इस अभियान में इंदौर शहर के कई जनप्रतिनिधि भी जुड़ते जा रहे हैं. जैसे-जैसे इंदौर शहर को अनलॉक किया गया था, तो जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया था कि वे जन जागरण के काम में जुटेंगे और आम जनता को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक करेंगे.
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान से विधायकों ने जोड़कर जरूरतमंदों तक मास्क को पहुंचाने की शुरुआत की है. इंदौर शहर की पूर्व महापौर और वर्तमान बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ भी इस अभियान से जुड़ी और इंदौर में लोगों को मास्क वितरित किए .इस दौरान सामाजिक संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी जरूरतमंद के लिए मास्क दान कर सकता है.