मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MY हॉस्पिटल में हो रही लापरवाहियों पर सरकार को घेरेंगे विधायक संजय शुक्ला - MY Hospital

इंदौर के एमवाय अस्पताल में लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.

mla-sanjay-shukla-is-preparing-to-surround-the-government-on-the-negligence-happening-in-my-hospital
एमवाय अस्पताल में हो रही लापरवाही

By

Published : Sep 18, 2020, 6:43 PM IST

इन्दौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं. दो दिन पहले एक शव के नर कंकाल बनने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरे दिन एक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम किए बगैर ही मर्चुरी में रखकर भूल गए. फिलहाल दोनों ही मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस फ्रंट पर आ गई है और जल्द ही इस पूरे मुद्दे को लेकर विधानसभा में प्रदेश सरकार से प्रश्न भी किए जाएंगे.

विधायक संजय शुक्ला

एमवाय हॉस्पिटल लापरवाही के चलते हमेशा प्रदेशभर में सुर्खियों में बना रहता है. दो दिन में दो तरह की लापरवाही इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में सामने आ चुकी हैं. इसे लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कई सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सरकार से प्रश्न किए जाएंगे. जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी फैल रही है और इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में जिस तरह से लापरवाही सामने आई है, वह काफी गंभीर विषय है. इस पर प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही निर्णय लेना चाहिए.

विधायक का कहना है, इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर की जिम्मेदारियों की जांच होना चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल में कैसे हो सकती है. फिलहाल इस पूरे मुद्दे को लेकर विधायक संजय शुक्ला ने विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. बता दें कि विधायक संजय शुक्ला हमेशा अपने बगावती तेवर के लिए प्रदेश भर में सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एमवाय हॉस्पिटल को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर घेरने की रणनीति बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details