इंदौर।शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में गुजर-बसर करने वाले कई लोगों को राशन और खाने की समस्याएं होने लगी हैं. जिसे देखते हुए इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भोजन बनाकर अलग-अलग इलाकों में भोजन के पैकेट पहुंचाने का काम शुरू किया है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संजय शुक्ला ने कहा कि भोजन बनाकर सभी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है. जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.
गरीबों को लिए खुद खाना बना रहे विधायक संजय शुक्ला 'शहर में कोई भूखा ना सोए यही लक्ष्य'
दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पुलिस प्रशासन इंदौर शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है. जिसके चलते रोज मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले शहर के कई गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के घरों में राशन और भोजन बनाने की सभी सामग्री उपलब्ध नहीं नहीं है. शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, जिसे देखते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने जरूरतमंदों तक खाना बनाकर पहुंचाने की शुरुआत की है. इस दौरान विधायक ने खुद पूड़ियां तलते नजर आए.
'लॉकडाउन कितना भी लंबा हो मदद करते रहेंगे'
विधायक संजय शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इंदौर शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, जिसके लिए भोजन बनाकर इलाके के सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को भोजन बनाकर पहुंचाने का काम लगातार जारी रहेगा. चाहे लॉकडाउन 10 दिन का हो या फिर उसे बढ़ाकर 25 दिन कर दिया जाए. फिर भी सभी के घर खाना बनाकर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.