इंदौर। विधायक संजय शुक्ला लगातार इंदौर के कोविड हॉस्पिटलों का दौरा कर वहां पर परेशान हो रहा है परिजनों की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान विधायक संजय शुक्ला लगातार सरकार को भी घेरने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह इंदौर का एक दिन का दौरा करें और यहां पर जो अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दें.
सीएम शिवराज करें इंदौर का दौरा
कोरोना काल में मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए विधायक संजय शुक्ला लगातार काम कर रहे हैं. पिछले दिनों विधायक संजय शुक्ला ने कई मरीजों की सेवा के लिए ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाई तो वहीं कोविड हॉस्पिटलों के बाहर मरीज के परिजनों के लिए भोजन और धूप से बचने के इंतजाम भी किए. इसी के साथ लगातार वह हर मुद्दे पर बीजेपी की सरकार को घेरने में भी जुटे हुए हैं. विधायक शुक्ला इंदौर के सभी कोविड हॉस्पिटल का लगातार दौरा कर रहे हैं और और वहां फैली अव्यवस्था को सामने ला रहे हैं.
विधायक संजय शुक्ला की सीएम से की मांग, इंदौर आकर देखे यहां के हालात काला बाजारी के लगाए आरोप
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने दवाइयां और इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर बीजेपी नेताओं और सरकार को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने यह आरोप लगाए कि जिस तरह से इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है. विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को ही इंजेक्शन उपलब्ध हो रहा है. जिसके कारण आम आदमी काफी परेशान हो रहा है. विधायक ने मांग की है कि जिन अस्पतालों के कर्मचारी कालाबाजारी में पकड़ा रहे हैं उनपर भी कार्रवाई होना चाहिए.
सरकार पर लगाये भेदभाव के आरोप
विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी की सरकार पर यह भी आरोप लगाए कि वह जनता के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी दिनों से इंदौर के सेवा कुंज हॉस्पिटल को शुरू करने की मांग कर रहे थे. काफी प्रयासों के बाद उस हॉस्पिटल को शुरू भी कर दिया गया लेकिन वहां पर इंदौर के लोकल प्रशासन ने ऑक्सीजन देने में अब कटौती शुरू कर दी है, जिसके कारण वहां पर ठीक तरह से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं विधायक संजय शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि इंदौर में विभिन्न हॉस्पिटलों में जमकर लूट मची हुई है और बीजेपी के साथ ही कई प्रशासन के अधिकारी भी मिले हुए हैं.