इंदौर। निगमकर्मी को बैट से पीटने के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला का साथ मिला है. उन्होंने आकाश के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है. निगमकर्मी को पीटने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मेंदोला ने निगम अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
मेंदोला का कहना है कि जिन लोगों ने आकाश विजयवर्गीय पर हमला किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. अधिकारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रहे हैं. आकाश का बचाव करते हुए मेंदोला ने कहा कि जिन लोगों का मकान टूट रहा था, उनके बुलावे पर आकाश वहां पहुंचे थे.
आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतरे रमेश मेंदोला
जब नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक की बात नहीं सुनी और महिलाओं व रहवासियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी, उसके बाद आकाश को आत्मरक्षा के लिए अपना बचाव करना पड़ा. इस घटना के लिए मेंदोला ने निगम अधिकारी और कांग्रेस नेता को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
बारिश से पहले नगर निगम कमजोर मकानों को गिराने की कार्रवाई कर रहा है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में कई मकान ऐसे हैं, जो जर्जर हैं. जिन्हें चिह्नित कर तोड़ने के लिए निगमकर्मी गंजी कंपाउंड पहुंचे थे, जहां रिमूवल टीम को आकाश ने रोकने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद निगम अधिकारी उनकी बात अनसुनी कर दिये. जिसके बाद विधायक ने बल्ले से निगमकर्मी की पिटाई कर दी.