मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने की देपालपुर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग - देपालपुर तहसीलदार

इंदौर के देपालपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहर निकले लोगों को मेंढक रेस लगवाने और एक शख्स को तहसीलदार के लात मारने का विरोध हो रहा है.

MLA demanded suspension of Depalpur Tehsilda
विधायक ने की देपालपुर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग

By

Published : May 5, 2021, 11:05 PM IST

इंदौर। देपालपुर में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को मेंढक रेस लगवाने को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें तहसीलदार एक शख्स को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने तहसीलदार को निलंबत करने की मांग की है.

विधायक ने की देपालपुर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग

तहसीलदार पर हो कार्रवाई

इंदौर पहुंचे देपालपुर विधायक ने कहा कि 3 मई को हुई इस घटना के जिम्मेदार तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. अगर सरकार ने तहसीलदार पर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं की तो जनता लॉकडाउन को दरकिनार कर सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करवाएगी.

तहसीलदार ने दुर्व्यवहार से किया इनकार

बता दें कि 3 मई को शहर के तमन चौराहे पर चेकिंग के दौरान प्रशासन की टीम ने कार में सवार कुछ लोगों को रोका था. ये सभी किसी बारात का हिस्सा थे. इस दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में प्रशासन की टीम ने उन लोगों को मेंढक रेस लगवाई थी. इस दौरान वीडियो में तहसीलदार एक शख्स को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि किसी से भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details