इंदौर। जीतू पटवारी के वायरल वीडियो पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेसियों से घिरी हुई बुजुर्ग माताजी ने कांग्रेस की बुराई सबके सामने की है, जिससे पता चल रहा है कि, शिवराज सरकार ने कितना अच्छा काम किया है. जीतू पटवारी में ऊर्जा तो है, लेकिन सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्हें अध्यात्म का सहारा लेना चाहिए'.
वहीं जब बीजेपी विधायक से सवाल किया गया है कि, 'क्या पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी में लाया जा सकता है', तो उन्होंने कहा कि 'पटवारी अध्यात्म के जरिए कांग्रेस में भी अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर सकते हैं'.