मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज विभाग के रिकॉर्ड में पाई गई गलतियां, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

खनिज विभाग में हुए निरीक्षण में पाई गई कई मामलों में गलतियां.जांच के दौरान रिकॉर्ड नहीं मिलने पर एडीएम ने खनिज विभाग के स्टाफ को फटकार लगाई .

By

Published : Aug 3, 2019, 11:34 PM IST

खनिज विभाग के रिकॉर्ड में पाई गई गलतियां, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

इंदौर । जिले के खनिज विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एडीएम कैलाश वानखेड़े, एसडीएम, तहसीलदार टीम के साथ अचानक खनिज विभाग में निरीक्षण के लिए पहुंच गए.एडीएम कैलाश वानखेड़े को कलेक्टर लोकेश जाटव ने अचानक फोन कर निरीक्षण के लिए भेजा था. खनिज विभाग को लेकर कलेक्टर को कई शिकायतें मिल रही थी. जांच के दौरान रिकॉर्ड नहीं मिलने पर एडीएम ने खनिज विभाग के स्टाफ को फटकार लगाई वहीं निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग के रिकॉर्ड में कई तरह की गलतियां पाई गई.

खनिज विभाग के रिकॉर्ड में पाई गई गलतियां, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

निरीक्षण के दौरान वानखेड़े ने पाया कि अस्थाई अनुमतियों को जारी करने और बकायेदारों के रिकॉर्ड रखने में गलतियां है, वहीं इस प्रकरण के आवेदन के निराकरण में समय सीमा को लेकर लापरवाही की जा रही है. जिसको लेकर विस्तृत जांच की सिफ़ारिश एडीएम द्वारा की गई हैं.

बता दें कि इंदौर में पदस्थ खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना लंबे वक्त से यहां पदस्थ हैं. और खनिज विभाग को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई हैं. जिसके चलते आज अचानक निरीक्षण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details