इंदौर। शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल व्यवसाई का नाबालिक बेटा अपने घर से बिना बोले लापता हो गया था, इधर परिजन, बच्चे का अपहरण होने के शक में पुलिस के पास पहुंचे थे. वहीं बच्चा पैदल सिमरोल तक जा पंहुचा, जब बच्चे के पैर में दर्द हुआ और ऑटो चालक से मदद मांगकर अपने घर देर शाम पंहुचा तो परिजनों को पूरी कहानी बताई.
बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने थाने पहुंचा पिता, शाम को घर लौटकर बच्चे ने कही ये बात - इंदौर पुलिस
इंदौर शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल व्यापारी अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे. इससे पहले की पुलिस उसे तलाशती उससे पहले ही वो घर लौट आया. घर से बाहर जाने की वजह भी उसने बताई. पढ़िए पूरी खबर...
पैदल चलकर बच्चा पहुंचा सिमरोल
बच्चे के मुताबिक वो बहुत समय से घर में था और घूमने के इरादे से इतना लंबा चला गया, लेकिन उसने डर के कारण परिवार को उसके अपहरण होने की बात बतला दी. अब पुलिस सभी बिन्दुओं को लेकर बच्चे से पूछताछ करेगी. बता दें कि इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.