इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सरवटे बस स्टैंड पर एक बर्तन व्यापारी के नौकर की स्कूटी से 2 लाख रुपये निकालने की वारदात को अंजाम दिया गया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पूरे मामले में बर्तन व्यापारी के नौकर ने छोटी ग्वालटोली पुलिस को शिकायत की है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपए गायब, पुलिस जांच में जुटी - theft case
इंदौर शहर में स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि, बर्तन व्यापारी का नौकर गोवर्धन अपनी स्कूटी के माध्यम से दुकान आया हुआ था. इसी दौरान वह एक गार्ड से बात करने लगा, तभी एक महिला पता पूछने लगी. पता बताने के चक्कर में गोवर्धन को पैसों से हाथ गवाना पड़ा. बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए स्कूटी की डिक्की खोलकर उसमें रखे 2 लाख रुपये निकाल लिए और गाड़ी में बैठकर वापस फरार हो गए. जब गोवर्धन वापस लौटा, तो स्कूटी की डिक्की खुली हुई थी. उसमें रखे दो लाख रुपये भी गायब थे. इसके बाद तत्काल उसने पूरे मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस को की.
तीन दिन में दूसरी वारदात
स्कूटी की डिक्की से पैसे निकालने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी मल्हारगंज थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया चुका है, लेकिन जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दि,या उस समय वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे.