मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कानून व्यवस्था पर सवाल ! बदमाशों ने फूंकी गाड़ियां, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

इंदौर में एक के बाद नई वारदात सामने आ रही है. इस बार शहर में बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया और सीसीटीवी कैमरों को भी क्षति पहुंचाई है.

Vehicle fire
वाहन में लगाई आग

By

Published : Dec 7, 2020, 8:03 PM IST

इंदौर।बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वह अब किसी भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चांदमारी के भट्टे में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. आरोपियों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जमकर तोड़फोड़ की. उसके बाद पास ही खड़ी गाड़ियों में आग लगाकर फरार हो गए. फरियादी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है.

बदमाशों ने वाहनों में लगाई आग

देर रात बदमाशों ने मचाया हंगामा

जिस तरह से बदमाशों ने देर रात क्षेत्र में हुड़दंग मचाया है. उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बदमाश बेखौफ होकर कोई भी वारदात को आसानी से अंजाम दे सकते हैं. इस घटना में सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ कर रहे हैं और पास में खड़े वाहनों में आग लगाकर फरार हो जाते हैं. फरियादी बबलू ने बताया कि सोनू राठौड़ नाम के व्यक्ति की कार और पास में खड़े एक ऑटो में आग लगा दी.

अब सवाल खड़ा होता है कि क्या पुलिस सिर्फ वादे तक ही सीमित है. क्योंकि पुलिस इस प्रकार के बदमाशों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस सिर्फ अपनी वर्दी पर दाग लगने से बचने के लिए सिर्फ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देती है. लेकिन जमीनी हकीकत में बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details