इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के साथ लूट की वारदात को अजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चाकू व डंडे लिए थे बदमाश :खुड़ैल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के साथ लूट की वारदात हुई. ऑटो में आए बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को चाकू और डंडे दिखाकर डराया और उनके रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. खुडैल थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर के अनुसार फरियादी राहुल चौधरी की शिकायत पर एक ऑटो में सवार चार लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को फरियादी ने ऑटो रिक्शा का धुंधला नंबर 533 बताया था.