मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर बदमाश, हथियारों के साथ फोटो कर रहे पोस्ट - इंदौर में बदमाश

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की इंस्टाग्राम फेसबुक पर तमाम आईडी बनी हुई हैं. ऐसे में अन्य बदमाश भी इसे देखकर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी आईडी बनाकर दहशत फैला रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो अपलोड किये गए हैं, जिनमें फिल्मी डॉयलाग के साथ बदमाश हथियार दिखा रहे हैं. (illegal weapons shared on social media)

crooks on social media
सोशल मीडिया पर बदमाश

By

Published : Feb 3, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 11:12 AM IST

इंदौर।जहां अत्याधुनिक संसाधन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण मददगार साबित हुआ है हम आसानी से हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से अब रूबरू होकर बात कर सकते हैं. चैटिंग के माध्यम से हाल-चाल जान सकते हैं. अत्याधुनिक संसाधन ने हमारे जीवन में अति आवश्यक हो चुके हैं. हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन है, लेकिन इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. अब बदमाश सोशल प्लेटफॉर्म का फायदा उठाकर अपनी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. जहां हथियारों की नुमाइश करते है. बदमाश सोशल मीडिया पर अपना वर्चस्व कायम रख रहे हैं. अब ऐसे बदमाशों पर पुलिस नकेल कसने जा रही है. (illegal weapons shared on social media)

हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर पुलिस कमिश्नर

सोशल मीडिया पर बदमाश सक्रिय
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की इंस्टाग्राम फेसबुक पर तमाम आईडी बनी हुई हैं. ऐसे में अन्य बदमाश भी इसे देखकर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी आईडी बनाकर दहशत फैला रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो अपलोड किये गए हैं, जिनमें फिल्मी डॉयलाग के साथ बदमाश हथियार दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने वाली पीढ़ी के लिए यह काफी घातक साबित हो सकता है. ऐसे बदमाश सोशल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होना अब ऐसे अबोध बालक के मस्तिष्क पर गहरा असर छोड़ती है. (badmash in indore)

वर्चस्व कायम कर रहे बदमाश
हाल ही के दिनों में गैंगस्टर सलमान लाला और आकाश बकरी ऐसे तमाम नाम है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपने फोटो अपलोड कर रखे हैं. वहीं दहशत फैलाने के लिए अनेकों वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं. लगभग अलग-अलग तरह की 40 से 50 आईडी बनाकर अपने फॉलोअर्स के रूप में नई युवा पीढ़ी के लोगों को जोड़कर सोशल प्लेटफॉर्म पर भी अपना वर्चस्व कायम रखते हैं. (indore police action against badmash)

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग का तंज, बोले- पैसों का बंटवारा करने गए हैं

ऐसे में इंदौर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निगरानी कर रही है. जहां बदमाश हथियारों की नुमाइश कर शहर में दहशत फैलाने और वर्चस्व के लिए ऐसे फोटो अपलोड कर रहे हैं. पुलिस से प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते नजर आई है. गैंगस्टर सलमान लाला और आकाश बकरी जैसे गैंगस्टरों को पकड़कर पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस अपनी निगाह बनाए रखेगी.

Last Updated : Feb 4, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details