मजदूरों से बदमाशों ने की लूट, पुलिस ने पूरे मामले पर साधी चुप्पी - Miscreants looted from laborers
इंदौर में कुछ लोगोंं ने मिलकर महाराष्ट्र के कल्याणपुर से उत्तरप्रदेश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे मजदूरों को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया.
इंदौर।लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना मजदूरों को करना पड़ रहा है. जहां एक ओर कुछ लोग मजदूरों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मजदूरों से लूट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना मानपुर थानां क्षेत्र से सामने आई है जहां कुछ लोगों ने मिलकर मजदूरों को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया.
बता दें कुछ मजदूर महाराष्ट्र के कल्याणपुर से उत्तरप्रदेश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान जब वह मानपुर घाट पर पहुंचे तो उन पर हथियार बंद आठ से दस बदमाशों ने हमला किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं जब मजदूरों ने विरोध किया तो एक मजदूर पर बदमाशों ने चाकू से वार किया, इनको घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया. वहीं बाकि घायलों को मानपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और कोई भी घटना की जानकारी नहीं दे रहा है.