इंदौर।जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, यहां बदमाशों ने एक निगमकर्मी के घर को निशाना बनाकर हवाई फायर किए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल. ये घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा के श्रष्टि पैलेस कॉलोनी की है. यहां एक मामले में गवाही न देने की बात पर बदमाशों ने एक निगमकर्मी जितेंद्र चौहान के घर पर गोली चला दी. गोली निगमकर्मी के कमरे के बाहर खिड़की से टकराई. जब निगमकर्मी ने घर से बाहर निकलकर देखा तो, दो बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिखे.
देर रात दिया घटना को अंजाम
बता दें कि बदमाशों ने इस घटना को देर रात अंजाम दिया, उस दौरान निगमकर्मी जितेन अपने कमरे में सो रहा था, लेकिन अचानक से हुए गोलीकांड की वजह से वह घबरा गया. जब उसने बाहर आकर देखा दो बाइक सवार उसके घर पर फायर कर भाग रहे थे.