इंदौर। शहर में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर दूसरे शख्स के साथ ऑनलाइन ठगी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी ने बैंक कर्मी बनकर की ठगी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित को एक अज्ञात नंबर से फोन कर आरोपी ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है. तुम्हारे क्रेडिट कार्ड की समय अवधि खत्म हो रही है. इसको चालू करने के लिए आप जानकारी दें. ओटीपी नंबर देते ही कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक के दो मैसेज आए. एक 50,000 का तो दूसरा 45,000 रुपए निकालने के मैसेज आए. पीड़ित ने ये मैसेज देख बैंक में पता करने पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.