इंदौर।सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस ने अबतक दोआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश कर रही है. वीडियो इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इंदौर में पुलिस का डर खत्म, पहले की मारपीट फिर बनाया वीडियो - वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है.
MDMA ड्रग्स केस: मुबई से पकड़ा गया आरोपी सम्राट, बॉलीबुड से जुड़े हैं तार
पीड़ित युवक के मुताबिक, 61 हजार रुपए के लेने-देन के चलते आरोपी अंकित, वैभव और प्रिंस ने उसे अपने कार में बैठाकर सिरपुर क्षेत्र में लेकर गए, जहां सभी आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर पहले सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, फिर पीड़ित के पिता और अन्य परिजनों को भेजकर उनसे पैसों की मांग की. वीडियो को देखकर जब पिता ने आरोपियों को पैसे देने की बात कही तब आरोपियों ने पीड़ित को विजय नगर क्षेत्र के पास छोड़ वहां से भाग गए. पीड़ित के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियो को गिफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है.