इंदौर। प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष के ऊपर बदमाशों ने उन्हीं के घर के बाहर हमला कर दिया. हमले के दौरान कोषाध्यक्ष के परिजनों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पर हमला - Bhanwarkua police station
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आज बदमाशों ने प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि कोषाध्यक्ष के परिजनों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया.
प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पर बदमाशों ने किया हमला
घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की है, जहां देर रात इंदौर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक कदम के घर के बाहर कुछ लोग शराबखोरी कर रहे थे, इसी दौरान दीपक अपने घर के बाहर पहुंचा था, तभी आरोपी जमकर हंगामा करने लगे और उस पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.