इंदौर।इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पर बदमाश ने एक के बाद एक दो फायर किए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. गनीमत रही कि देर रात बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. उस वक्त सब सो रहे है तो किसी की जान नहीं गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो बदमाश आते हैं और एक बदमाश बाइक पर ही बैठे रहता है. वहीं दूसरा बदमाश बाइक से उतर कर कारोबारी के घर के सामने आता है और फिर एक के बाद एक दो फायर कर फरार हो जाता है. कारोबारी ने बताया कि यह पूरा हमला किसने किया और क्यों किया यह तो जानकारी नहीं है. इस घटना की पुलिस को जानकारी दे दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पुराना विवाद हो सकता है कारण
वहीं जिस तरह से बदमाशों के द्वारा कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पर हमला किया जा रहा है. उसे अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोबारी से पुराना कोई विवाद बदमाशों से हुआ होगा, या फिर क्षेत्र में जिस तरह से कंस्ट्रक्शन कामकाज में तेजी आ रही है. उसे देखते हुए किसी कॉम्पिटिटर ने इस तरह से बदमाशों से कारोबारी पर हमला करवा दिया हो. फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच करने की बात कर रही है.