मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकान पर महिला के साथ हुई अभद्रता, पुलिस ने किया बल प्रयोग - महिला के साथ अभद्रता

दूध की दुकान पर महिला के साथ अभद्रता करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फिर भी लोग विवाद करने से पीछे नहीं हटे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया.

misbehavior-with-woman
महिला के साथ अभद्रता

By

Published : Mar 9, 2021, 4:37 PM IST

इंदौर। शहर के सयोगितगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी चौराहे पर एक दूध भंडार पर देर रात जमकर विवाद हुआ. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर भी विवाद करने वाले पीछे नहीं हटे, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. वहां से उन्हें हटाया गया. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई है.

घटना देर रात सयोगितगंज थाना क्षेत्र की है. यहां दूध की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हो गया. संभावना यह बताई जा रही है कि किसी महिला के साथ संबंधित व्यक्ति ने अभद्रता कर दी थी. उसी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जमकर विवाद हो गया. जैसे ही विवाद की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस को देखने के बाद ही विवाद करते रहे, जिसे देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है, जिसकी बारीकी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details