इंदौर।पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में देर रात बिना अनुमति कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक पब संचालित हो रहा था, इस बात की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने टीम को पब को बंद करवाने के लिए पहुंचाया, लेकिन पुलिस की टीम जब वहां पर बंद करवाने पहुंची तो वहां पर मौजूद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
पुलिस ने उस समय कार्रवाई कर पब तो बंद करवा दिया, लेकिन पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस और जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद इंदौर में पार्टियों का दौर थम नहीं रहा है. पुलिस ने ऐसे ही एक पब में देर रात चल रही पार्टी के दौरान दबिश दी थी. यहां पुलिस के साथ नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने बदसलूखी की. लेकिन पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल, डीआईजी के निर्देश पर बायपास रोड पर बिचौली हप्सी में नए एडम्स एले नाम के पब पर देर रात दबिश दी गई. कनाडिया और विजयनगर थाने की पुलिस यहां पहुंची तो पार्टी पूरे शबाब पर थी. पुलिस ने पार्टी को रुकवाने की कोशिश की, तो पार्टी में मौजूद लड़के लड़कियों ने पुलिस के साथ ही बदसलुकी शुरू कर दी. हालांकि, बाद में पुलिस की सख्ती के बाद पार्टी को बंद कर दिया गया.