मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पब में पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज - पब में पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी

इंदौर पुलिस ने एक पब पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद करवा दिया, लेकिन इस मामले में पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पब संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Misbehaving with a policeman
पुलिसककर्मी के साथ बदसलूकी

By

Published : Dec 26, 2020, 9:50 PM IST

इंदौर।पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में देर रात बिना अनुमति कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक पब संचालित हो रहा था, इस बात की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने टीम को पब को बंद करवाने के लिए पहुंचाया, लेकिन पुलिस की टीम जब वहां पर बंद करवाने पहुंची तो वहां पर मौजूद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

पुलिसककर्मी के साथ बदसलूकी

पुलिस ने उस समय कार्रवाई कर पब तो बंद करवा दिया, लेकिन पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस और जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद इंदौर में पार्टियों का दौर थम नहीं रहा है. पुलिस ने ऐसे ही एक पब में देर रात चल रही पार्टी के दौरान दबिश दी थी. यहां पुलिस के साथ नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने बदसलूखी की. लेकिन पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.

दरअसल, डीआईजी के निर्देश पर बायपास रोड पर बिचौली हप्सी में नए एडम्स एले नाम के पब पर देर रात दबिश दी गई. कनाडिया और विजयनगर थाने की पुलिस यहां पहुंची तो पार्टी पूरे शबाब पर थी. पुलिस ने पार्टी को रुकवाने की कोशिश की, तो पार्टी में मौजूद लड़के लड़कियों ने पुलिस के साथ ही बदसलुकी शुरू कर दी. हालांकि, बाद में पुलिस की सख्ती के बाद पार्टी को बंद कर दिया गया.

इस मामले में पुलिस ने पब संचालक कमलेश गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पार्टी में मौजूद युवक-युवतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पार्टी में किसी तरह का मादक पदार्थ नहीं मिला है, लेकिन लड़के-लड़कियां शराब के नशे में जरुर थे.

पुलिसकर्मी से बदसलूकी का वीडियो

पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करने का दावा कर रही है. पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बकायदा वहां पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की जा रही है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है जो यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details