इंदौर। गांधी नगर थाने (Gandhi Nagar Police Station) में एक नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब चार महीने पहले वह अपने परिचित के घर से वापस अपने घर पर पैदल आ रही थी. इस दौरान वह सुनसान इलाके में पहुंची तो मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक बाइक पर उसके पास पहुंचा. उसे डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पेट में दर्द हुआ तो हुआ खुलासा
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी, तो उसे जान से खत्म कर देगा. इसलिए पीड़िता ने दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताई. पिछले दिनों जब नाबालिग को पेट में दर्द हुआ, तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि नाबालिग गर्भवती है. गर्भवती होने की जानकारी के बाद पीड़िता ने दुष्कर्म की बात परिजन को बताई. इसके बाद परिजन ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.