मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग घर से भागी तो कट्टा लेकर ढूंढने आया युवक, पुलिस ने दबोचा - एमपी में अवैध हथियारों की तस्करी

इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग अवैध हथियार लेकर चल रहे हैं. इसी क्रम में एक युवक से पुलिस ने कट्टा व कारतूस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि ये युवक को किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. (youth arrest with a pistol)

Illegal weapon in Indore
इंदौर में अवैध हथियार

By

Published : Apr 12, 2022, 4:36 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम चला रही है. कोई भी व्यक्ति यदि अवैध हथियारों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग को ढूंढते हुए इंदौर आया, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से अवैध कट्टा बरामद किया गया है.

पुलिस को है अंदेशा :पुलिस ने युवक से अवैध कट्टा मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. खजराना पुलिस ने बताया कि कट्टे के साथ जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस ने बताया कि उसके परिवार की एक नाबालिग लड़की भागकर इंदौर आ गई है. पुलिस को अंदेशा है कि युवक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम ललित उर्फ लक्की तोमर है. वह कुक्षी का रहने वाला है. जांच के दौरान उसे एक आरक्षक ने पकड़ा था.

बहला-फुसलाकर नाबालिग युवती से युवक ने किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी

लड़की की तलाश में आया था :पकड़े गए आरोपी ललित से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके परिवार की एक नाबालिग किसी लड़के के साथ इंदौर भाग कर आ गई है. वह उसी लड़की की तलाश में इंदौर आया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके पास से पिस्टल और कारतूस को जप्त कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. (youth arrest with a pistol)

ABOUT THE AUTHOR

...view details