इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम चला रही है. कोई भी व्यक्ति यदि अवैध हथियारों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग को ढूंढते हुए इंदौर आया, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से अवैध कट्टा बरामद किया गया है.
पुलिस को है अंदेशा :पुलिस ने युवक से अवैध कट्टा मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. खजराना पुलिस ने बताया कि कट्टे के साथ जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस ने बताया कि उसके परिवार की एक नाबालिग लड़की भागकर इंदौर आ गई है. पुलिस को अंदेशा है कि युवक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम ललित उर्फ लक्की तोमर है. वह कुक्षी का रहने वाला है. जांच के दौरान उसे एक आरक्षक ने पकड़ा था.