मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमीर बेटे पर नाबालिग नौकरानी से रेप का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा, परिवार ने की मामला दबाने की कोशिश - crime news

इंदौर में एक हाईप्रोफाइल परिवार (High Profile Family) के लड़के पर घर में काम करने वाली 16 साल की नाबालिग नौकरानी (Minor maid) से रेप (Rape) करने का आरोप लगा है. लड़की के गर्भवती (Pregnant) होने के बाद परिवार ने मामला दबाने की कोशिश की लेकिन चाइल्ड लाइन (Child Line) तक इस मामले की खबर पहुंच गई और मामले का खुलासा हो गया.

अमीर बेटे पर नाबालिग नौकरानी से रेप का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा, परिवार ने की मामला दबाने की कोशिश
अमीर बेटे पर नाबालिग नौकरानी से रेप का आरोप, गर्भवती होने पर खुलासा, परिवार ने की मामला दबाने की कोशिश

By

Published : Sep 12, 2021, 6:54 PM IST

इंदौर। शहर के राउ (Rau) इलाके में 16 साल की नाबालिग से रेप (Rape with Minor) की घटना सामने आई है. आरोप है कि नाबालिग लड़की जिस घर में काम करती थी, उसी परिवार के लड़के ने रेप की घटना को अंजाम दिया. रेप के बाद जब नाबालिग गर्भवती (Pregnant) हो गई, तो परिजनों ने उसका गर्भपात करवाने के लिए उसे मुंबई भेज दिया. चाइल्ड लाइन (Child Line) को इसकी खबर लगी तो पूरा मामला सामने आया.

चाइल्ड लाइन ने किया मामले का खुलासा

चाइल्ड लाइन के अधिकारी वसीम इकबाल ने बताया कि "यह पूरी घटना इंदौर के राउ इलाके रॉयल कृष्णा बंगला इलाके की है. 16 साल की नाबालिग यहां एक घर में रहकर काम करती थी. नाबालिग को बंधुआ मजदूर बनाकर काम लिया जा रहा था. इसी दौरान परिवार के एक लड़के ने नाबालिग के साथ रेप किया. नाबालिग के गर्भवती होने पर परिवार को इसकी जानकारी लगी, तो परिवार ने नाबालिग को उसकी मौसी के साथ गर्भपात करवाने के लिए मुंबई भेज दिया."

सोती हुई बच्ची के गले में 2 घंटे तक लिपटा रहा सांप, जानिए कैसे बची जान

मौसी ने बच्ची को काम पर रखवाया था

चाइल्ड लाइन के अनुसार "बच्ची अपनी मौसी के साथ रहती थी. बच्ची की मौसी ने उसे एक संभ्रांत परिवार में काम पर लगवाया था. नबालिग परिवार के साथ घर में रहकर घर के काम करती थी. इस दौरान घर में आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया था. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिवार को मामले की जानकारी लगी, तो परिवार ने मामले को दबाने की कोशिश की. परिवार के सदस्यों ने नाबालिग की मौसी को 600 रुपए देकर गर्भपात के लिए मुंबई भेज दिया."

मुंबई चाइल्ड लाइन ने की मदद

चाइल्ड लाइन को जब मामले की शिकायत मिली तो मुंबई चाइल्ड लाइन की टीम से संपर्क किया गया. मुंबई में चाइल्ड लाइन की मदद से आरोपी को खिलाफ केस दर्ज किया गया. इधर राउ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चाइल्ड लाइन ने पीड़िता को एक आश्रम में रखा है, जहां उसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पीड़िता के कोर्ट में बयान हो चुके हैं.

मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल में डूबने से 3 की मौत, 2 को बचाया गया, पिकनिक मनाने गए थे 5 दोस्त

हाईप्रोफाइल परिवार से है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी का परिवार राउ के रॉयल कृष्णा बंगला इलाके में रहता है. इसी साल आरोपी ने एक हाईप्रोफाइल स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है और आने वाले दिनों में शहर के बड़े कॉलेज में एडमिशन लेने वाला था. युवक के परिवार वालों ने उसके काले कारनामों को दबाने की काफी कोशिश की, लेकिन घटना की सूचना चाइल्ड लाइन तक जा पहुंची. जिसके चलते अब आरोपी युवक सलाखों के पीछे जा चुका है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राउ थाना प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि "चाइल्ड लाइन ने मामले की शिकायत की थी. जीरो पर मुंबई से प्रकरण आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details