इंदौर। शहर के राउ (Rau) इलाके में 16 साल की नाबालिग से रेप (Rape with Minor) की घटना सामने आई है. आरोप है कि नाबालिग लड़की जिस घर में काम करती थी, उसी परिवार के लड़के ने रेप की घटना को अंजाम दिया. रेप के बाद जब नाबालिग गर्भवती (Pregnant) हो गई, तो परिजनों ने उसका गर्भपात करवाने के लिए उसे मुंबई भेज दिया. चाइल्ड लाइन (Child Line) को इसकी खबर लगी तो पूरा मामला सामने आया.
चाइल्ड लाइन ने किया मामले का खुलासा
चाइल्ड लाइन के अधिकारी वसीम इकबाल ने बताया कि "यह पूरी घटना इंदौर के राउ इलाके रॉयल कृष्णा बंगला इलाके की है. 16 साल की नाबालिग यहां एक घर में रहकर काम करती थी. नाबालिग को बंधुआ मजदूर बनाकर काम लिया जा रहा था. इसी दौरान परिवार के एक लड़के ने नाबालिग के साथ रेप किया. नाबालिग के गर्भवती होने पर परिवार को इसकी जानकारी लगी, तो परिवार ने नाबालिग को उसकी मौसी के साथ गर्भपात करवाने के लिए मुंबई भेज दिया."
सोती हुई बच्ची के गले में 2 घंटे तक लिपटा रहा सांप, जानिए कैसे बची जान
मौसी ने बच्ची को काम पर रखवाया था
चाइल्ड लाइन के अनुसार "बच्ची अपनी मौसी के साथ रहती थी. बच्ची की मौसी ने उसे एक संभ्रांत परिवार में काम पर लगवाया था. नबालिग परिवार के साथ घर में रहकर घर के काम करती थी. इस दौरान घर में आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया था. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिवार को मामले की जानकारी लगी, तो परिवार ने मामले को दबाने की कोशिश की. परिवार के सदस्यों ने नाबालिग की मौसी को 600 रुपए देकर गर्भपात के लिए मुंबई भेज दिया."