इंदौर।इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में सामने आया हैं. एक नाबालिग ने अपनी बहन के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका अपनी बहन के घर रहकर नौकरी करती थी. मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ हैं जिससे अात्महत्या का कारण अज्ञात हैं. हालांकि पुलिस परिजनों के बयान लेकर आगे की जांच में जुट गई है.
नाबालिग ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - indore news
लसूड़िया थाना क्षेत्र में नाबालिग ने फांसी लगा ली. फिल्हाल आत्महत्या का कारण अज्ञात हैं.
अपनी बहन के घर नाबालिग ने लगाई फांसी.
निजी कम्पनी में करती थी काम
नाबालिग सागर जिले की रहने वाली थी, लेकिन वह इंदौर में रहकर अपनी बहन के साथ नौकरी करती थी. घटना के दिन जब परिवार के लोग उठे तो नाबालिग फंदे पर लटकी थी. परिजनो के मुताबिक आत्महत्या के पीछे की कोई आपसी वजह तो नहीं हैं लेकिन पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर जांच में जुटी हैं.