मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नाबालिग का अपहरण ! CCTV में कैद तस्वीरें - Chandan Nagar Police Station Area

इंदौर से चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक 14 साल की बच्ची अपने घर से तीन दिनों से गायब है. वहीं बच्ची को मोहल्ले की ही एक महिला के साथ आखरी बार देखा गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Indore
इंदौर में नाबालिग बच्ची हुई गायब

By

Published : Jan 10, 2021, 5:59 PM IST

इंदौर। शहर में नाबालिग बच्चियों के अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से, जहां रहने वाली एक नाबालिग बच्ची अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला के साथ घर में रखे रुपए व अन्य सामान लेकर गायब हो गई. जब इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. वहीं महिला और बच्ची का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इंदौर में नाबालिग बच्ची हुई गायब

बता दें, चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर में रहने वाले एक परिवार की 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची घर से बिना बताए गायब हो गई. बच्ची घर से स्कूल जाने का कह कर निकली, और घर में रखे 60हजार रुपए व अन्य सामान लेकर गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें देखा गया कि, बच्ची पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला के साथ कही जाती हुई दिखाई दे रही है. इस पर जब बच्ची के परिजन उस महिला के परिजनों के पास गए तो उनका कहना था कि महिला के संबंध में उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.

तीन दिनों में भी नहीं मिला बच्ची का कोई सुराग

इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस ने पूरे ही मामले में परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना को हुए तकरीबन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का सुराग अभी तक ना ही परिजनों को मिला है ना ही पुलिस को मिला है.

वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि जिस महिला के साथ वह फरार हुई वह महिला तंत्र क्रिया में लगी रहती थी, संभवत उसी के चलते वह बच्ची को लेकर अपने साथ चली गई. वहीं इस पूरे मामले में बच्ची तकरीबन तीन दिनों से घर से गायब है लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले ही मामले में संबंधित महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और इतिश्री कर दी है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पूरे ही मामले में पुलिस किस तरह की तफ्तीश करते हुए बच्ची को खोजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details