मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पिता के शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Minor commits suicide
नाबालिग ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 11, 2021, 8:10 AM IST

इंदौर। शहर के इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पिता का कहना है कि वह अपने बेटे के लिए नाश्ता लेने गया था. जब लौटकर घर आया तो बेटा फंदे पर झूलता दिखा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी. इस मामले में नाबालिग के पिता का आरोप है कि किसी ने बेटे की हत्या कर फंदे पर टांगा है.

नाबालिग ने की आत्महत्या

असम के रहने वाला है परिजन
आसाम के रहने वाला परिवार इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में किराए से रहता है. नाबालिग के पिता का कहना है कि उनका बेटा आर्मी में भर्ती होना चाहता था, जिसके लिए घर में ही जिम करता था. पिता रात्रि ड्यूटी से लौटकर बेटे के लिए नाश्ता लेने गए थे. जब वह घर लौटे तो बेटा फंदे पर लटका था. पिता कहना है कि बेटी उसकी पत्नी असम में रहती है. पिता का आरोप है कि बेटे के लिए लेपटॉप खरीदने के लिए घर में 72 हजार रुपए रखे थे वो गायब है. उन्होंने शक जताया है कि किसी ने मेरे बेटे की हत्या कर फंदे पर टांग दिया है. वहीं घटना के बाद बाणगंगा पुलिस कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details