मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से गायब हुए नाबालिग लड़का-लड़की चंडीगढ़ में मिले, 12 जुलाई को हुए थे लापता

12 जुलाई को शहर से कारोबारी का नाबालिग बेटा और निजी कंपनी में काम करने वाले अफसर की नाबालिग बेटी लापता हो गए थे. पुलिस को दोनों बच्चों की लोकेशन चंडीगढ़ में मिली थी. तुकोगंज और एमआईजी थाना पुलिस दोनों को लेने चंडीगढ़ पहुंची. पुलिस का कहना है कि देर शाम तक दोनों बच्चों को इंदौर लाया जाएगा.

minor children missing from home
नाबालिग बच्चे घर से हुए लापता

By

Published : Jul 16, 2021, 5:09 PM IST

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग अपने तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिक दोस्त के साथ 12 जुलाई को घर से लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों नाबालिग बच्चों को ढुंढ लिया है. दोनों बच्चों की लोकेशन चंडीगढ़ में मिली. तुकोगंज और एमआईजी थाना पुलिस दोनों को लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि शाम तक दोनों को इंदौर लाया जाएगा.

हरिनारायण चारी मिश्र , आईजी

12 जुलाई को घर से लापता हुए थे दोनों बच्चे

दरअसल इंदौर के तुकोगंज और एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले हाई प्रोफाइल परिवार के नाबालिक बच्चें 12 जुलाई को घर से लापता हो गए थे. शिकायत के बाद पुलिस लगातार बच्चों को तलाश कर रही थी. दोनों को ढूंढने के लिए इंदौर पुलिस ने कई टीम गठित की थी. आखिरकार पुलिस को दोनों बच्चों की लोकेशन चंडीगढ़ में मिली थी. इंदौर से पुलिस की एक टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई. पुलिस की इस टीम ने बच्चों को चंडीगढ़ में पकड़ लिया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस देर शाम तक बच्चों को इंदौर ले आएगी.

इंदौरः घर से गायब हुए नाबालिग लड़का और लड़की, चार जिलों में मिली लोकेशन, जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ से मनाली सफर कर रहे थे बच्चे

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पिछले 4 दिनों से इन बच्चों की तलाश की जा रही थी. यह बच्चे चंडीगढ़ और मनाली के बीच रास्ते में सफर करते मिले. जहां से इंदौर पुलिस की टीम ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है. इंदौर लाने के बाद इन बच्चों से पूछताछ की जाएगी.

कई जगहों पर तलाशने के बाद मिली सफलता

जैसे ही नाबालिगों के लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस की कई टीमें दोनों की तलाश में जुट गई. पुलिस नाबालिगों की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को उनकी लोकेशन चंडीगढ़ के आसपास मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details