इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगमकर्मी को बैट से पीटने की घटना की नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.
आकाश विजयवर्गीय के मामले में बोले गृहमंत्री- कानून करेगा अपना काम - इंदौर नगर निगम
विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगमकर्मी को बेट से पीटने वाले वायरल वीडियो पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि, ये बहुत निंदनीय है, इस तरह से एक जनप्रतिनिधि को ऐसे हरकत नही करनी चाहिए.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री बाला बच्चन ने कहा है मामले में कानून अपना काम करेगा. कोई भी कितना बड़ा नेता हो, जन प्रतिनिधि हो अधिकरी हो, अगर कानून को अपने हाथ मे लिया है तो कानून अपना काम करेगा. मामल में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. बाला बच्चन ने कहा है कि प्रदेश की सत्ता में जाने के बाद की ये छटपटाहट है. यही उनका चाल चरित्र और चेहरा है.
इंदौर के गंजी कंपाउंड में निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने बैट से निगमकर्मी को पीटा है. मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने फिलहाल आकाश विजयवर्गीय को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.