मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम की दादागिरी पर मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान, कहा-लोकल मुद्दा - इंदौर नगर निगम

इंदौर नगर-निगम के कर्मचारियों द्वारा एक ठेले वाले का सामान फेंकने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. कांग्रेस ने मामले में सरकार पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया था. लेकिन इंदौर पहुंचे वनमंत्री विजय शाह से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह लोकल मुद्दा है वह इस पर नहीं बोल सकते.

indore news
विजय शाह, वन मंत्री

By

Published : Jul 24, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:35 PM IST

इंदौर। वन मंत्री विजय शाह एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान जब इंदौर नगर-निगम के कर्मचारियों पर हाथ ठेले वाले को परेशान करने का सवाल किया गया. तो उस पर वनमंत्री ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि यह लोकल मुद्दे हैं. वह इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं.

विजय शाह, वन मंत्री

दरअसल, इंदौर में नगर-निगम के कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अंडे का ठेले लगाने का सामान फेंक दिया. इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. जब इस मामले में विजय शाह से सवाल किया गया तो उनके लिए यह लोकल मुद्दा लगा. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

वन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

वन मंत्री विजय शाह ने इंदौर में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि बैठक में उन्होंने आने वाले समय में किस तरह से अधिकारियों को काम करना है इसके दिशा-निर्देश दिए हैं. जबकि आने वाले समय में वन विभाग में कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे. उपचुनाव पर किए गए सवाल पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटें जीतेगी.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details