इंदौर। वन मंत्री विजय शाह एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान जब इंदौर नगर-निगम के कर्मचारियों पर हाथ ठेले वाले को परेशान करने का सवाल किया गया. तो उस पर वनमंत्री ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि यह लोकल मुद्दे हैं. वह इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं.
दरअसल, इंदौर में नगर-निगम के कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अंडे का ठेले लगाने का सामान फेंक दिया. इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. जब इस मामले में विजय शाह से सवाल किया गया तो उनके लिए यह लोकल मुद्दा लगा. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकते.