इंदौर। तरह-तरह के अजीबो-गरीब बयान देने वाली प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अब कोरोना भगाने के लिए देवी अहिल्याबाई की पूजा कर रही हैं. एयरपोर्ट पर की गई पूजा के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की.
उषा ठाकुर ने की देवी अहिल्याबाई की पूजा बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज, कोरोना मुक्त देश के लिए की पूजा अर्चना
हाल ही में मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के बजाय यज्ञ और हिंदू वैदिक विधियों की दलील दी थी. उस दौरान भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके पूर्व भी उन्होंने युवाओं की फटी हुई जींस पहनने को लेकर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. इधर अब कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. इलाज के लिए दवाईयां उपलब्ध नहीं है, जबकि प्रदेश की जिम्मेदार मंत्री उषा ठाकुर इंतजाम करने के बजाय तरह-तरह की पूजा कर रही है.
सीएम शिवराज ने भी रखा था उपवास
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 24 घंटे के लिए राजधानी के मिंटो हाल में उपवास करने बैठ गए थे. इस दौरान राज्य सरकार की खासा किरकिरी हुई थी. अब एक बार फिर उषा ठाकुर ने कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ करका शुरू कर दिया है.