इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग जगहों और शहरों के नाम परिवर्तन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. भोपाल में ईदगाह हिल्स के नाम को बदलने की मांग, फिर होशंगाबाद के को नर्मदापुरम और अब इंदौर के खजराना का नाम बदलकर गणेश नगर रखने की मांग की जा रही है. ये मांग इंदौर सासंद शंकर लालवानी ने की है. अब इस नाम बदलीकरण के मामले में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तथ्य और प्रमाण जिस चीज की गवाही देंगे, उसे अति शीघ्र पूरा किया जाएगा.
इंदौर की प्राचीन धरोहर और देश में विख्यात खजराना गणेश मंदिर के इलाके का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. सांसद शंकर लालवानी ने भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर के इलाके का नाम खजराना से बदलकर गणेशनगर रखे जाने की मांग उठाई है.
पढ़ें-ईदगाह हिल्स के बाद इंदौर में खजराना का नाम बदलने की सांसद ने उठाई मांग, कहा- गणेश नगर रखें
खजराना गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है इलाका
इंदौर का खजराना इलाका गणेश मंदिर के कारण विश्व प्रसिद्ध है. इस इलाके को खजराना गणेश मंदिर के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है. इंदौर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में भी सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर का ही नाम आता है. इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है पूरे इलाके को पहचान तो गणेश मंदिर के कारण ही मिली है, लेकिन गणेश मंदिर के बीच खजराना आ जाता है. इंदौर शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं. जो अपने मूल पहचान की जगह किसी और नाम से जाने जाते हैं. इसी तरह प्रसिद्ध गणेश भगवान के मंदिर के बीच मे खजराना आ जाता है, जबकि है वो गणेश नगर. इसलिए वहां के लोग भी चाहते हैं कि इसका नाम गणेश नगर ही किया जाए.
भोपाल और इंदौर का नाम बदलने की हो चुकी है मांग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का कालांतर में भोजपाल और भूपाल हुआ करता था. भोपाल का नाम फिर से भोजपाल किए जाने को लेकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा नगर निगम में प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन बाद में इसे अनुमति नहीं मिली. भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम बदलकर संतहिरदाराम नगर कर दिया गया है. हालांकि बैरागढ़ का नाम संत हरदा राम सर्वसम्मति से रखा गया है, लेकिन भोपाल की तरह इंदौर शहर का नाम बदलने पर सर्वसम्मति नहीं बनी है. इंदौर शहर का नाम इंदूर किए जाने का नगर निगम परिषद में प्रस्ताव आया था, लेकिन विरोध के बाद में मामला ठंडा हो गया. देखा जाए तो 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ब्रिटिशों ने इंदूर का नाम अंग्रेजी में INDOR
था, जिसे बाद में बदल कर INDORE कर दिया गया.