मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री से ग्रामीणों ने की पुलिया बनवाने की मांग, तो सज्जन सिंह वर्मा बोले- 'तुम्हारी ऐसी की तैसी' - minister use abussive word

क्षिप्रा सांवेर ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर गांव बरलाई जागीर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पुलिया की मांग पर ठिठोली करते हुए अपशब्द कहा दिया.

संज्जन सिंह वर्मा बोले- 'तुम्हारी ऐसी की तैसी'

By

Published : Jul 13, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 4:12 AM IST

इंदौर। कांग्रेस को अपने बयानों के कारण बार-बार संकट में लाने वाले मंत्री सज्जन वर्मा अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी लोगों को फटकारने से नहीं चूकते. इंदौर के ग्राम बरलाई जागीर में लोगों ने जब बार-बार एक पुलिया की मांग उनके समक्ष रखी तो सज्जन वर्मा ठिठोली करते हुए उन्हें अपशब्द कह दिया.


सज्जन वर्मा इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में क्षिप्रा सांवेर ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर गांव बरलाई जागीर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां सज्जन वर्मा ने स्थानीय विधायक तुलसी सिलावट की सड़क संबंधी विभिन्न मांगों को मानते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी. इस दौरान बरलाई जागीर के ग्रामीणों ने समारोह में वर्मा से ग्राम में ही पुलिया निर्माण कराने की मांग की, जिसे उन्होंने ठिठोली करते हुए स्वीकार कर लिया, लेकिन जो कहा उस पर जमकर ठहाके लगे. इस दौरान वर्मा ने कहा मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलने वाली है. जिन लोगों ने सिंहस्थ घोटाला, डंपर घोटाला और पेंशन घोटाले को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ जांच पूर्ण हो चुकी है. जिसकी फाइलें वह जल्द ही खोलेंगे.

संज्जन सिंह वर्मा बोले- 'तुम्हारी ऐसी की तैसी'


उन्होंने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें मिश्रा ने प्रदेश सरकार को कर्नाटक और गोवा सरकार की तरह ही वहां से मानसून आने के कारण अस्थिर होना बताया था. वर्मा ने कहा प्रदेश में मानसून बंगाल की खाड़ी से आता है. इसलिए नरोत्तम मिश्रा का वक्तव्य भी महज मानसून की तरह है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 4:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details