मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग के पीड़ितों का मंत्री ने जाना हाल, दिए मदद का प्रमाण पत्र

धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के घायलों का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है, अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों का हाल जाना.

Certificates of help given to Tulsi Silavat injured
तुलसी सिलावट घायलों को दिए सहायता के प्रमाण पत्र

By

Published : Feb 12, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 3:38 PM IST

इंदौर। धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद जहां आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है, वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इस घटना के शिकार पीड़ितों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है.

तुलसी सिलावट घायलों को दिए सहायता के प्रमाण पत्र
पीड़ित इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है. आज सभी का हाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मॉब लीचिंग घटना के घायलों को एक लाख रूपए मदद करने का प्रमाण पत्र स्थानीय एसडीएम की मौजूदगी में सौंपा है.

इस दौरान उनके साथ देपालपुर विधायक विशाल पटेल समेत व अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. कुछ दिन पूर्व मनावर में हुई मॉब लीचिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details