इंदौर। धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद जहां आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है, वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इस घटना के शिकार पीड़ितों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है.
मॉब लिंचिंग के पीड़ितों का मंत्री ने जाना हाल, दिए मदद का प्रमाण पत्र - indore news
धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के घायलों का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है, अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों का हाल जाना.
तुलसी सिलावट घायलों को दिए सहायता के प्रमाण पत्र
इस दौरान उनके साथ देपालपुर विधायक विशाल पटेल समेत व अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. कुछ दिन पूर्व मनावर में हुई मॉब लीचिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Last Updated : Feb 12, 2020, 3:38 PM IST