मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट, कहा- जल्द की जाएगी युवक की मदद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंदौर-देवास बायपास पर मवेशी के साथ गाड़ी खींचने वाले युवक की तस्वीरों पर इंदौर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही इस मामले की समीक्षा कराई जाएगी और उस युवक की मदद भी की जाएगी.

Minister Tulsi Silawat said
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा

By

Published : May 14, 2020, 11:21 AM IST

इंदौर।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंदौर-देवास बायपास पर मवेशी के साथ गाड़ी खींचने वाले युवक की तस्वीरों पर इंदौर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही इस मामले की समीक्षा कराई जाएगी और उस युवक की मदद भी की जाएगी.

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा
मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति की संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर है. मंत्री सिलावट के अनुसार सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दिख रहे युवक के साथ यह परिस्थितियां क्यों बनी हैं इसका पता लगाया जाएगा.

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार प्रदेश सरकार लगातार श्रमिकों व आम लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लगातार श्रमिकों को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही हर आवश्यक कदम प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करने के बाद उन्होंने मामले में जांच करने की बात कही है, और अधिकारियों को युवक की मदद के दिशा निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details