मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक संजय शुक्ला के बयान पर मंत्री तुलसी सिलावट ने किया पलटवार - remdesivir injection blackmailing

कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त का जल संसाधन मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लगाया. जिसको लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस विधायक पर पलटवार किया है. साथ ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

मंत्री तुलसी सिलावट
मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : May 6, 2021, 12:30 AM IST

इंदौर। कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त का जल संसाधन मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लगाया. जिसको लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस विधायक पर पलटवार करते हुए कहा, 'संजय शुक्ला ने उन पर बेबुनियाद ओर झूठा आरोप लगाया है.

मंत्री तुलसी सिलावट

मंत्री ने विधायक पर साधा निशाना

मंत्री ने कहा कि संजय शुक्ला को महापौर बनने के सपने आ रहे हैं, जोकि कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा, 'सवाल मेरे प्रमाण पत्र का तो मुझे जनता ने प्रमाण पत्र दे रखा है. मुझे इसके अलावा किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. मैं केवल जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं. अभी मेरा पूरा ध्यान केवल कोरोना वायरस को प्रदेश में किस तरह से रोकथाम की जाए इस पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details