इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिव और ज्योति एक नई सोच और नई प्रगति के साथ काम करेंगे. अब प्रदेश में दो टाइगर प्रदेश का विकास करने का कार्य करेंगे. हालांकि तुलसी सिलावट ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और उनके नेतृत्व में ही समाज के हर वर्ग का विकास होगा.
जिस दिन हम लोगों ने कांग्रेस छोड़ा, तभी से कांग्रेस धरातल पर आ गई
तुलसी सिलावट ने कहा कि जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हम सब बीजेपी में शामिल हुए थे, तभी कांग्रेस धरातल पर आ गई थी. अब कांग्रेस के पास सिर्फ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है.
तुलसी सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है. उनके नेतृत्व में ही समाज के हर वर्ग का विकास होगा. उनके मुताबिक मध्य प्रदेश में शिव और ज्योति एक नई सोच और नई प्रगति के साथ काम कर रहे हैं. अब 2 टाइगर प्रदेश का विकास करेंगे.