मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में अब दो टाइगर करेंगे प्रदेश का विकास- तुलसी सिलावट - तुलसी सिलावट

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही समाज के हर वर्ग का विकास होगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिव और ज्योति एक नई सोच और नई प्रकृति के साथ काम कर रहे हैं.

Minister Tulsi Silavat
मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Mar 10, 2021, 7:13 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिव और ज्योति एक नई सोच और नई प्रगति के साथ काम करेंगे. अब प्रदेश में दो टाइगर प्रदेश का विकास करने का कार्य करेंगे. हालांकि तुलसी सिलावट ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और उनके नेतृत्व में ही समाज के हर वर्ग का विकास होगा.

जिस दिन हम लोगों ने कांग्रेस छोड़ा, तभी से कांग्रेस धरातल पर आ गई
तुलसी सिलावट ने कहा कि जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हम सब बीजेपी में शामिल हुए थे, तभी कांग्रेस धरातल पर आ गई थी. अब कांग्रेस के पास सिर्फ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है.

तुलसी सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है. उनके नेतृत्व में ही समाज के हर वर्ग का विकास होगा. उनके मुताबिक मध्य प्रदेश में शिव और ज्योति एक नई सोच और नई प्रगति के साथ काम कर रहे हैं. अब 2 टाइगर प्रदेश का विकास करेंगे.

मंत्री तुलसी सिलावट


मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने लगावाई कोरोना वैक्सीन


एमवाय हॉस्पिटल को बनाया जाएगा मॉडल हॉस्पिटल
तुलसी सिलावट ने कहा कि एमवाय हॉस्पिटल को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए मंत्री विश्वास सारंग से उनकी चर्चा भी हुई है. तुलसी सिलावट के मुताबिक, एमवाय अस्पताल में कई प्रांतों के लोग प्रतिदिन आते हैं. अगर इस अस्पताल का कायाकल्प होगा, तो उसका फायदा सभी को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हम अच्छी सुविधा देने के प्रयास कर रहे हैं. इसे आदर्श अस्पताल बनाने की हमारी पूरी कोशिश है. वहीं प्रदेश में पानी की समस्या को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा कि एक बड़ी कार्य योजना जल के संबंध में बनाई जा रही है. अब जल समस्या को मध्य प्रदेश में नहीं आने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details