इंदौर। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के आरोपी कुख्यात बदमाश विकास दुबे एनकाउंटर मामले पर पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. एमपी के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार कभी माफ नहीं करती, क्योंकि ऐसे अपराधी प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी कंलक हैं. इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर तुलसी सिलावट का बयान तुलसी सिलावट के अनुसार इस घटना के बाद समाज में लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि ऐसा कृत्य करने वालों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए. तुलसी सिलावट ने इसके लिए एमपी-यूपी के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी और उज्जैन पुलिस को भी बधाई दी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज मारा गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाई. पुलिस के मुताबिक जबावी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विकास को मार गिराया.
इस मामले में फरार था विकास
बता दें कि बीते दो-तीन जुलाई को कानपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार सक्रिय थी. इसी बीच मामले के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने महाकाल मंदिर से पकड़ लिया. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी. इसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे यूपी पुलिस के हवाले किया था और बाद में वो कानपुर के पास एनकाउंटर में ढेर हो गया.