मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री तुलसी सिलावट का दावा, '3 से 5 दिन में कोई मजदूर सड़क पर नहीं दिखेगा' - Indore Division

इंदौर के प्रभारी मंत्री ने दावा किया है कि आगामी 3 से 5 दिनों में इंदौर संभाग की सड़कों पर कोई भी मजदूर पैदल नजर नहीं आएगा.

Minister's claim about workers
मजदूरों को लेकर मंत्री का दावा

By

Published : May 15, 2020, 12:42 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के कारण प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर लाखों की संख्या में पैदल जा रहे मजदूरों को अब शिवराज सरकार ने बसें मुहैया कराने का फैसला किया है. इंदौर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दावा किया है कि, आगामी 3 से 5 दिनों में इंदौर संभाग की सड़कों पर कोई भी मजदूर पैदल नजर नहीं आएगा.

मजदूरों को लेकर मंत्री का दावा

दरअसल इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा समेत तमाम राज्यों से मजदूर लगातार अपने घरों की ओर पैदल आ रहे है. इंदौर में अब सीमा से अन्य पड़ोसी जिले की सीमा तक बसों से मजदूरों को छोड़ने की व्यवस्था बन गई है. जिसके चलते अब मजदूरों को बसों से पड़ोसी जिले की सीमा तक छोड़ा जा रहा है.

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया की, 130 बसें इस काम में लगाई गई हैं. जिन से अब तक 2 लाख 60 हजार मजदूर घर भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा प्रतिदिन 8 से 10 ट्रेनें रोज मजदूरों को उनके गंतव्य तक लेकर जा रही हैं. हाल ही में इंदौर से सतना सीधी रीवा के लिए भी हजारों मजदूरों को रेल से भेजे गए हैं. ऐसी स्थिति में जल्द ही उम्मीद की जा सकती है कि आगामी 3 से 5 दिनों में मजदूरों को अपने घर जाने के लिए सड़कों पर पैदल नहीं चलना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details