इंदौर।प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अब मंत्रियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी पत्नी के साथ शहर के एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.
तुलसी सिलावट पत्नी और बेटे संग पहुंचे एमवाय अस्पताल
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सबसे पहले बंगाली चौराहे स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद मंत्री और उनकी पत्नी ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इस दौरान मंत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और प्रदेश के हर नागरिक को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए.