मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने लगावाई कोरोना वैक्सीन

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने आज एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.

By

Published : Mar 10, 2021, 1:11 PM IST

Minister Tulsi Silavat and his wife put up Corona vaccine
मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने लगावाई कोरोना वैक्सीन

इंदौर।प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अब मंत्रियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी पत्नी के साथ शहर के एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.

तुलसी सिलावट पत्नी और बेटे संग पहुंचे एमवाय अस्पताल

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सबसे पहले बंगाली चौराहे स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद मंत्री और उनकी पत्नी ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इस दौरान मंत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और प्रदेश के हर नागरिक को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए.

मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी ने लगावाई कोरोना वैक्सीन

विधानसभा सत्र बीच में छोड़ CM शिवराज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अन्य अस्पतालों में जाकर देखी वैक्सीन की व्यवस्था

साथ ही मंत्री, अधिकारियों के साथ शहर के अन्य अस्पतालों में भी पहुंचकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का जायजा लिया. बता दें कि शहर में फिलहाल वैक्सीन के लिए कई अन्य सेंटर्स भी बनाए गए हैं, ताकि बड़ी संख्या में लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details