मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री सज्जन सिंह, बोले- 'भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से जनता खुश'

इंदौर में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह में शामिल हुए. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई शिकायतें भी सज्जन सिंह वर्मा से कीं.

By

Published : Feb 24, 2020, 10:40 AM IST

Minister Sajjan Singh Verma at the activist meeting
कार्यकर्ता मिलन समारोह में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

इंदौर।मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा इंदौर पहुंचे. यहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह में शामिल हुए. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई शिकायतें सज्जन सिंह वर्मा से कीं. सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अगर उनका बस चलेगा, तो पार्षद का टिकट भी संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता को दिया जाएगा.

कार्यकर्ता मिलन समारोह में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि यह वही कार्यकर्ता हैं, जिन्हें मैंने कई बार आंदोलन करने के बाद छुड़वाया है और मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं इनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊं. भू-माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हुई इस कार्रवाई से जनता खुश है.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मंत्रियों के कैबिनेट के अलावा एक किचन कैबिनेट भी है, जो प्रदेश में कई फैसले करवाती है. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस तरह की किचन कैबिनेट को खत्म करने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details