इंदौर। दिल्ली में आगजनी और कर्फ्यू के बाद हालात सामान्य नहीं हुए, लेकिन राजनीतिक दलों की बयानबाजी शूरू हो गई है. मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश मोदी और शाह की साजिश का शिकार हो रहा है, देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है. वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए पूरे घटनाक्रम को दोनों की साजिश बताया है.
देश हो रहा है मोदी-शाह की साजिश का शिकार: मंत्री सज्जन सिंह वर्मा - इंदौर न्यूज
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश मोदी और शाह की साजिश का शिकार हो रहा है, देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा CAA को लेकर पूरा देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह की साजिश का शिकार हो चुका है. उन्होंने कहा CAA लागू करना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की साजिश ही थी, जिससे कि दोनों संप्रदाय को आपस में लड़ाया जाए. गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब शाहीन बाग में लोग धरने पर बैठे थे और CAA का लगातार विरोध हो रहा था तब अमित शाह ना तो उन्हें समझाने गए ना ही प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार हुए.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा यदि यही हालात रहे तो जीडीपी, रोजगार और विकास की बातें बेमानी हो जाएंगी और भारत जैसा विकासशील देश धर्म और मजहब की आग में जलकर 50 साल पीछे चला जाएगा, जिसके जिम्मेदार CAA को लागू कराने की जिद पर अड़े मोदी और शाह होंगे.