हनी ट्रैप में शामिल हैं कई हाई प्रोफाइल नाम, एक साथ होगा खुलासा- सज्जन सिंह वर्मा - इंदौर न्यूज
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि हनी ट्रैप मामले में जांच चल रही है. इस मामले में कई हाई प्रोफाइल नाम शामिल हैं. उनका कहना है कि कुछ नाम सामने आने से जांच प्रभावित हो सकती है. इस लिए सभी नाम एक साथ उजागर किए जाएंगे.
हनी ट्रैप मामले में बोले सज्जन सिंह वर्मा
इंदौर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोपा द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होनें हनी ट्रैप में अभी तक किसी का भी नाम सामने ना आने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में कई हाईप्रोफाई नाम शामिल हैं. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि अगर अभी कुछ नाम सामने आ जाएंगे, तो बाकी सतर्क हो जाएंगे, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है. इसलिए सभी नाम एक साथ उजागर किए जाएंगे.