मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप में शामिल हैं कई हाई प्रोफाइल नाम, एक साथ होगा खुलासा- सज्जन सिंह वर्मा - इंदौर न्यूज

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि हनी ट्रैप मामले में जांच चल रही है. इस मामले में कई हाई प्रोफाइल नाम शामिल हैं. उनका कहना है कि कुछ नाम सामने आने से जांच प्रभावित हो सकती है. इस लिए सभी नाम एक साथ उजागर किए जाएंगे.

हनी ट्रैप मामले में बोले सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Oct 10, 2019, 6:24 PM IST

इंदौर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोपा द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होनें हनी ट्रैप में अभी तक किसी का भी नाम सामने ना आने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में कई हाईप्रोफाई नाम शामिल हैं. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि अगर अभी कुछ नाम सामने आ जाएंगे, तो बाकी सतर्क हो जाएंगे, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है. इसलिए सभी नाम एक साथ उजागर किए जाएंगे.

हनी ट्रैप मामले में बोले सज्जन सिंह वर्मा
मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर सज्जन सिंह का कहना है कि इस बार समिट में कोई प्रोपेगेंडा नहीं होगा. सीएम कमलनाथ ने सभी को एक साथ बुलाया है, जिन्हें सरकार पूरा सहयोग देगी और प्रदेश में रोजगार और निवेश लाए जाएंगे.इस समिट में देश के सभी बड़े उद्योग घरानों के लोगों की आने की भी मंत्री वर्मा ने उम्मीद जताई है. मंत्री वर्मा ने पेंशन घोटाले को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से आ रही बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक पेंशन घोटाले मामले में किसी का नाम नहीं लिया गया है. लेकिन चोर की दाढ़ी में तिनका नजर आने लगा है, साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने 15 सालों तक राजनीतिक दबाव में पेंशन घोटाले की फाइल दबाकर रखी और बाद में उसे गायब करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details