इंदौर। कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दशहरे के पर्व पर चौंकाने वाला बयान दिया है. चिमन बाग मैदान में आयोजित दशहरा समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि कागज के पुतलों के रावण तो जल जाएंगे, लेकिन असल जिंदगी में हनी ट्रैप जैसे घटनाक्रमों में लिप्त ऐसे रावण भी हैं, जिन्हें जलाया जाना जरूरी है.
विजयदशमी के मौके पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कहा- हनीट्रैप में लिप्त रावणों को जलाना जरूरी - हनी ट्रैप में कई अधिकारी और नेता लिप्त
हनीट्रैप मामले पर PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है. दशहरा समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप में कई अधिकारी और नेता लिप्त हैं, जो किसी रावण से कम नहीं. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी उन्हें जलाने की है.
चिमन बाग में रावण दहन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हनी ट्रैप के मामले में कई अधिकारी नेता लिप्त हैं, जो किसी रावण से कम नहीं हैं. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी होना चाहिए कि समाज से ऐसे रावण को खत्म करने के लिए उन्हें जलाया जाना जरूरी है.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री वर्मा ने वहां मौजूद जनसमुदाय को दशहरे के पावन पर्व पर शुभकामनाएं भी दी. साथ ही कहा कि इंदौर के मिल क्षेत्र के जितने मजदूरों की बकाया राशि सालों से नहीं मिल रही थी, उसे दिलाने की पहल कमलनाथ सरकार में हो सकी है.