मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक आकाश विजयवर्गीय के डांस पर मंत्री सज्जन सिंह ने कसा तंज, कहा- बाप-बेटे को बना लेना चाहिए मंडली - इंदौर

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के डांस पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधा है. मंत्री ने विधायक को मंडली बनाने की बात कही है.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Sep 19, 2019, 3:09 AM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के डांस पर लोक निर्माण मंत्री ने सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधायक आकाश के साथ उनके पिता बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नोटंकी मंडली बनाने की सलाह दी है.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आकाश पर साधा निशाना

मंत्री सज्जन वर्मा ने बीजेपी विधायक के डांस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए न केवल बेटा बल्कि बाप (कैलाश विजयवर्गीय) कुछ भी कर सकते हैं. विजयवर्गीय के खलनायक डांस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आजकल बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन कमजोर पड़ रहे हैं, ऐसे में बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेना चाहिए.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये लोग रचनात्मक काम छोड़कर कुछ भी कर सकते हैं. मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मंडली बना लेने से भीड़ भी जुटेगी और लोगों का मनोरंजन भी होगा. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने भी न खाऊंगा न खाने दूंगा का दावा किया था, लेकिन शिवराज की सरकार में हुए घोटालों से उनके दावे भी धरे रह गए. इसलिए उनकी बातों पर भी अब कांग्रेस यकीन नहीं करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details