इंदौर। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने देशद्रोही होने का आरोप लगाया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थर बरसाने वाले आतंकियों की समर्थक महबूबा मुफ्ती की पार्टी से प्रधानमंत्री ने गठबंधन किया और धारा 370 को भुला दिया. उन्होंने कहा कि हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हैं, तो महबूबा मुफ्ती के लोग उन पर पत्थर बरसाते हैं. उनसे गठबंधन करने वाले प्रधानमंत्री मोदी देशद्रोही हैं.
महबूबा मुफ्ती से गठबंधन करने वाला देशद्रोही: सज्जन सिंह वर्मा - देशद्रोही
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी और महबूबा मुफ्ती के गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही कहा है.
सज्जन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर का प्रत्याशी घोषित करने पर कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी भी घोषित कर देगी. पार्टी के पास इस समय बीजेपी के संभावित चेहरों से मजबूत उम्मीदवार है.