इंदौर। कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सरकार अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में जुटी हुई है. इस बीच पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने की लोगो से अपील की है कि, वैक्सीन लगवा चुके लोग पीएम केअर फंड में 500 रुपए जमा करें.
वैक्सीन के लिए जमा करें 500 रुपए- मंत्री
मंत्री ठाकुर का कहना है कि समर्थ और सक्षम लोग 250 रुपए प्रति डोज के अनुसार, दोनो डोज के लिए 500 रुपए जमा करें. उनका कहना है कि कोविड की विसंगतियों से व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. दरअसल, एक तरफ जहां सरकार फ्री वैक्सीनेशन के जरिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने में जुटी है. ऐसे में मंत्री ने अपनी ये सलाह आम जनाती के सामने रखी है.
टीकाकरण में फिर नंबर वन बना एमपी
वहीं दूसरी ओर टीकाकरण में फिर मध्यप्रदेश नंबर वन बन गया है, गुरूवार को एक दिन में 9.6 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. गुरूवार को ही वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी, इसके पहले 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत एक दिन में करीब 17 लाख टीके लगाने का रिकॉर्ड भी मध्यप्रदेश के नाम ही दर्ज है.
देश और राज्य में कितना वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9.6 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है, जिसके बाद यहां कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 21285815 हो गया है. वहीं दूसरी ओर देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.
एमपी में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में गुरूवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,844 हो गई है. गुरूवार को ही कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,981 हो गया है. वहीं 65 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,330 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 533 मरीज अभी इलाजरत हैं.
देश में अब तक चार लाख से अधिक कोरोना मरीजों की मौत
भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले
भारत में 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हुई. यहां 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. वहीं, 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है.