इंदौर। कृषि कॉलेज में किसानों के उन्नयन और नई तकनीकों के विकास से संबंधित कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास करने आए कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि खाद आपूर्ति को लेकर किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. किसानों के लिए सरकार खाद का कोटा जारी कर चुकी है, जो 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सोसाइटी के जरिए दिया जाएगा.
प्रदेश में है पर्याप्त खाद, सरकार जारी कर चुकी है कोटाः कृषि मंत्री सचिन यादव - इंदौर न्यूज
प्रदेश के कृषी मंत्री सचिन यादव ने किसानों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. सरकार खाद का कोटा जारी कर चुकी है जो 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सोसायटीओं के जरिए दिया जाएगा.
केंद्र पर कमी करने का लगाया आरोप
सचिन यादव ने कहा कि दो लाख मीट्रिक टन यूरिया का कोटा जारी करने के बाद हर जिले में किसानों को 10 दिनों में खाद की आपूर्ति हो जाएगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की गई थी, लेकिन केंद्र ने 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया दिया है, जिससे प्रदेश में 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया की कमी हो गई है.
कालाबाजारी रोकने के लिए कठोर कदम
सरकार यूरिया कि कालाबाजारी रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठा रही है. पहले खाद विक्रय को जो अनुपात सोसाइटी और प्राइवेट दुकानों में 50 का था अब उसे बदलकर 80 और 20 का कर दिया गया है. अब 80 प्रतिशत खाद किसानों को कृषि समितियों और सोसाइटी के जरिए दिया जाएगा.